Tanakpur-Shaktinagar and Singrauli special train to run in February, Lucknow-Chennai Express will run from 14
Tanakpur-Shaktinagar and Singrauli special train to run in February, Lucknow-Chennai Express will run from 14

टनकपुर-शक्तिनगर और सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का संचालन फरवरी में,14 से चलेगी लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस

लखनऊ,13 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुई 05076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस को 02 फरवरी से, 05074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को 03 फरवरी से और 05073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस को 04 फरवरी से चलाएगा। इसके अलावा 06094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस का संचालन 14 जनवरी से करने जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित किया जाएगा। इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। कोविड-19 के संक्रमण के बाद शक्तिनगर से टनकपुर को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन गत 25 मार्च को पहुंची थी। इसके बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण के करीब 10 माह हो चुके हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए अब पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस बनाकर चलाने जा रहा है। 05074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को 03 फरवरी से, 05073 सिंगरौली से टनकपुर को 04 फरवरी से और 05076 टनकपुर- शक्तिनगर एक्सप्रेस को 02 फरवरी से चलाया जाएगा। वहीं 05075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस को 03 फरवरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे प्रशासन 06094 लखनऊ-चेन्नई स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 जनवरी से करने जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दक्षिण भारत जाने वाली लखनऊ की लोकप्रिय ट्रेन है। 06093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चेन्नई से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। इसी तरह से 06094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन झांसी से रात 9:40 बजे, इटारसी से सुबह 4:50 बजे,नागपुर से 9:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में सेकंड सीटिंग क्लास की पांच, स्लीपर की आठ, एसी थर्ड व एसी सेकेंड की एक-एक बोगियां लगेंगी। यह ट्रेन 26 मार्च से निरस्त चल रही है। दरअसल, लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान और उनका परिवार दक्षिण भारत चेन्नई एक्सप्रेस से जाता था। नागपुर के लिए इस ट्रेन की सही टाइमिंग होने के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के लिए भी यह लोकप्रिय ट्रेन है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in