take-action-by-campaigning-against-professional-criminals-mafia-yogi-adityanath
take-action-by-campaigning-against-professional-criminals-mafia-yogi-adityanath

पेशेवर अपराधियों-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर करें कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ

-आगामी पर्वों व पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्वों, त्योहारों तथा प्रस्तावित पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी जनपदों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के साथ-साथ सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध भी प्रत्येक जोन में अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के साथ शान्तिपूर्ण वातावरण बनाएं मुख्यमंत्री ने गुरुवार देर शाम अपने सरकारी आवास पर आगामी पर्वों व त्याहारों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था पर सन्तोष जताते हुए कहा कि आगामी दिवसों व माहों में माघी पूर्णिमा, सन्त रविदास जयन्ती, महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बारात, बैसाखी, अम्बेडकर जयन्ती, रामनवमी, महावीर जयन्ती तथा ईद-उल-फित्र जैसे पर्व व त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों तथा प्रस्तावित पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था तथा शान्तिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। हर अफसर अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाये मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी त्याहारों तथा प्रस्तावित पंचायत निर्वाचन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करें। उन्होंने हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने तथा असामाजिक तत्वों, अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जाए तथा शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। अवैध सम्पत्ति का किया जाए जब्तीकरण-ध्वस्तीकरण मुख्यमंत्री ने कहा कि पेशेवर अपराधियों, माफियाओं सहित असामाजिक व अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं के विरुद्ध कार्ययोजना बनाकर तेजी से काम हो। अवैध सम्पत्ति का जब्तीकरण या ध्वस्तीकरण किया जाए। समीक्षा करते हुए पेशेवर अपराधियों व माफियाओं के शस्त्र जब्तीकरण व निरस्तीकरण किया जाए। पेशेवर अपराधियों व माफियाओं के विरुद्ध प्रत्येक जोन, रेंज व जनपद स्तर पर कार्रवाई हो। इसकी नियमित समीक्षा करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक-भ्रामक पोस्ट करने वालों शिकंजा कसे मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर निगाह रखते हुए आपत्तिजनक तथा भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी भी हाल में अफवाहों को फैलने से रोका जाए। साथ ही, अफवाहों का खण्डन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अराजकता व अव्यवस्था को कतई छूट न दी जाए। समाजविरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ समय से कार्यवाही सुनिश्चित हो। अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वालों को चिह्नित करते हुए करें कार्रवाई मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड एवं थाना स्तर पर मेरिट के आधार पर तैनाती की जाए। अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वालों को भी चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई हो। समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भी शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उन पर प्रभावी एक्शन लें। अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। विवादों को संवाद के माध्यम से हल किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in