swatantra-dev-singh-gives-mantra-of-victory-in-panchayat-elections
swatantra-dev-singh-gives-mantra-of-victory-in-panchayat-elections

पंचायत चुनाव में जीत का मंत्र दे गए स्वतंत्र देव सिंह

- अनुच्छेद 370, तीन तालाक व राम मन्दिर निर्माण के लिए पार्टी ने जो कहा था वह कर दिखाया : स्वतंत्र देव सिंह सुलतानपुर, 17 मार्च (हि.स.) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को भाजपा को अन्य दलों से भिन्न बताते हुए पन्ना प्रमुख को बड़ी जीत दिलाने वाला सूत्र बताया। उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख की संरचना को साकार रूप देना होगा। उन्होंने बैठक में कार्यक्रम, कार्यकर्त्ता, कार्यालय और कर्मठता का मंत्र देते हुए आगामी चुनावी तैयारी में जुटने पर जोर दिया। नगर मण्डल पदाधिकारियों की बैठक अमहट स्थित निजी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को चुनाव जीतने के मंत्र बताये। उन्होंने कहा कि जनसंघ काल में तो कोई सोच नहीं सकता था कि हम सरकार बनायेंगे।आज चप्पा-चप्पा भाजपा का नारा चरितार्थ हुआ है। उन्होंने कहा कार्यकर्त्ताओं के दम पर भाजपा ने राजनीति में विश्वास के संकट को भी खत्म किया है। उन्होंने कहा सरकार ने जाति और मजहब पर नहीं बल्कि इंसान, इंसाफ व इंसानियत को मूल में रखकर फैसले किये है। आगामी विधानसभा चुनाव व मौजूदा पंचायत चुनाव की तैयारी को गति देते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों वाला पत्रक गांव-गांव व घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। श्री सिंह ने प्रदेश और केंद्र सरकार की चर्चा करते हुए योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर 19 मार्च से 26 मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रभावी ढंग से आयोजित करने का भी आह्वान किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष डा० आर वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। बैठक को काशी क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश मंंत्री एंव जिला प्रभारी शंकर गिरि ने भी संम्बोधित किया।बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया। उन्होंने पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ने और सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in