swami-avimukteshwarananda-expressed-his-desire-to-be-a-party-to-the-self-proclaimed-lord-vishweshwar-kashi-vishwanath
swami-avimukteshwarananda-expressed-his-desire-to-be-a-party-to-the-self-proclaimed-lord-vishweshwar-kashi-vishwanath

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्वयंभू लार्ड विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ का पक्षकार बनने की इच्छा जताई

-न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र, चार फरवरी को सुनवाई, वाद मित्र ने आपत्ति दर्ज कराई वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में द्वारका शारदापीठ एवं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पक्षकार बनने की इच्छा जताई है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) न्यायालय में 19 जनवरी को प्रार्थना पत्र देकर इस वाद में पक्षकार बनाये जाने की प्रार्थना की है। प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर एक अति महत्वपूर्ण धार्मिक आस्था और विश्वास का प्रतीक है। इस वाद में वे अधिवक्ता के माध्यम से विधिक पक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं। अदालत ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रार्थना पत्र पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ और अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद से आपत्ति तलब करते हुए निस्तारण के लिए चार फरवरी की तिथि नियत की है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के इस प्रार्थना पत्र पर स्वयंभू लार्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने आपत्ति दर्ज कराई है। वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी के अनुसार 19 जनवरी को सिविल जज सीनियर डिवीज़न फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के लिए दिये गये प्रार्थना पत्र पर सुनवाई थी। लेकिन उच्च न्यायालय में इसी वाद से सम्बंधित दो रिट याचिकाएं वर्ष 1998 में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद ने दी थी। इस मुकदमे से संबंधित लंबित याचिकाओं की सुनवाई शुरू हो चुकी है। उच्च न्यायालय ने 20 जनवरी को सुनवाई के लिए तिथि नियत की है। ऐसे में उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी जाए। वादमित्र की इस अपील पर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए चार फरवरी की तिथि नियत की है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in