survival-of-public-affected-by-global-epidemic-is-top-priority-sanjay
survival-of-public-affected-by-global-epidemic-is-top-priority-sanjay

वैश्विक महामारी से ग्रसित जनमानस की जीवन रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : संजय

लखनऊ, 26 अप्रैल (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ संजय त्रिपाठी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के दूसरी बार आगमन पर कहा कि वैश्विक महामारी से ग्रसित जनमानस की जीवन रक्षा और सेवार्थ तथा राष्ट्र के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेलवे लखनऊ मंडल जुटा हुआ है। आज बोकारो से दूसरी बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस पर लदे टैंकरों को व्यवस्थित उतरवाया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य सरकार से सामंजस्य स्थापित करते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का भारतीय रेलवे निरंतरता से संचालन कर रहा है। आपदा की इन विषम परिस्थितियों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए लखनऊ मंडल के अधिकारी व कर्मचारी निष्ठापूर्वक अपने राष्ट्र के प्रति संकल्पित भाव से समर्पित है। बता दें कि, बोकारो से चलकर दूसरी बार में ऑक्सीजन ट्रेन से चार ऑक्सीजन भरे टैंकर लखनऊ पहुंचे हैं, जिससे 75 मेट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति हो सकेगी। यह ऑक्सीजन ट्रेन बोकारो से चलकर वाराणसी, सुल्तानपुर स्टेशन होते हुए साढ़े 16 घंटे में आज प्रातः लखनऊ पहुंच गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in