superintendent-of-police-made-a-major-reshuffle-in-the-police-stations-of-the-district-four-in-charge-inspectors-sent-the-line
superintendent-of-police-made-a-major-reshuffle-in-the-police-stations-of-the-district-four-in-charge-inspectors-sent-the-line

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के थानों में किया भारी फेरबदल, चार प्रभारी निरीक्षक भेजे लाइन

कानपुर देहात, 10 फरवरी (हि.स.)। जनपद के पुलिस अधीक्षक ने जनपद के थानों में भारी मात्रा में फेर बदल कर दिए हैं। एक तरफ जहां चार प्रभारी निरीक्षकों को लाइन पहुँचा दिया गया। वहीं लाइन में पड़े कुछ को थानाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रशिक्षण ले रहे पुलिस उपाधीक्षक को रूरा थाना का कार्यभार दिया गया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बुधवार सुबह ही पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चला दी है। कप्तान ने जनपद के थानों में लगभग फेरबदल कर दिया है। जिसमें उन्होंने मूसानगर प्रभारी निरीक्षक रजनेश सिंह चौहान, राजपुर प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश, अमराहट प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर, देवराहट थाना प्रभारी नवीन कुमार को लगातार मिल रही शिकायतों के चलते लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस उन्होंने लाइन से रीना गौतम को महिला थाने का चार्ज, दीपक सिंह को मूसानगर थाने का चार्ज, विनोद कुमार को राजपुर व प्रमोद शुक्ला को शिवली के प्रभारी निरीक्षक पड़ पर तैनाती दी है। कुछ प्रभारी निरीक्षकों के थानों में हेरबदल किया गया है जहां रूरा थानाक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह को सिकन्दरा थाने का तो वहीं आलोक सिंह यादव को गजनेर से अमराहट थाने, धर्मेंद्र सिंह राठौर को भोगनीपुर से मंगलपुर और शिवली के प्रभारी निरीक्षक वीर पाल सिंह को रूरा थाने का द्वितीय निरीक्षक दिया गया है। वहीं, मंगलपुर प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह को प्रभारी चुनाव सेल और प्रभारी डीसीआरबी श्रीकेश भारती को बरौर थाने का प्रभारी बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in