सुल्तानपुर : बाबा भरत दास को ले गयी लखनऊ पुलिस
सुल्तानपुर : बाबा भरत दास को ले गयी लखनऊ पुलिस

सुल्तानपुर : बाबा भरत दास को ले गयी लखनऊ पुलिस

सुल्तानपुर, 22 जुलाई ( हि.स.)। थाना कुडवार अंतर्गत प्राचीन बाबा सहजराम दास आश्रम बंधुकला में पीठाधीश्वर बाबा भरत दास को मंगलवार रात लखनऊ पुलिस लेकर चली गयी। जिसकी स्थानीय समर्थको में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है। पुलिस ने समर्थकों में असन्तोष को देखते ही सफाई दी है। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बुधवार बताया कि बाबा भरत दास निवासी-बाबा का सगरा, बन्धुआकला, थाना-कुड़वार जो थाना-पीजीआई लखनऊ के विभिन्न मुकदमों में वर्ष 2019 से वांछित चल रहे थे। पीजीआई पुलिस बल स्थानीय पुलिस बल की मदद से भरत दास को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए -लखनऊ लेकर गई है। जिले मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित बंधुआ कलां के सगरा आश्रम से बीती रात वहां के महंत भरत दास को दर्जन भर वर्दीधारी व सफेदपोशों ने उठा लिया। आसपास के लोगों ने विरोध जताया तो बताया गया कि एसटीएफ के लोग हैं। उनके साथ चौकी इंचार्ज भी थे। परिजनों ने बताया कि हिरासत में लेने वालों ने आश्रम कार्यालय से कागजात व कीमती वस्तुएं भी ले गये हैं। मामले को जब जिला पुलिस मीडिया सेल ने स्थिति स्पष्ट किया कि पीजीआई लखनऊ के गम्भीर मुकदमे में साल भर से वांछित चल रहे बाबा को कुड़वार व पीजीआई पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसे अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए लखनऊ ले जाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in