sultanpur-beaten-with-a-pillar-dragged-and-thrown-begging-to-join-the-victim39s-hand
sultanpur-beaten-with-a-pillar-dragged-and-thrown-begging-to-join-the-victim39s-hand

सुलतानपुर : खंभे से बांधकर पीटा, घसीटकर फेंका, पीड़ित हाथ जोड़ मांगता रहा भीख

सुलतानपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। कुछ अराजकतत्वों ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को पेड़ से बांधकर पीटने, सड़क पर घसीटकर फेंकने का एक वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने बचाव कर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैया कस्बे में मानसिक विक्षिप्त शुभम सिंह (25) ने पहले अंडे के एक ठेले पर कुछ अंडे तोड़े। फिर आगे बढ़कर इसने एक गाड़ी पर ईंट चला दिया और गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गाड़ी से उतरकर लोगों ने मानसिक विक्षिप्त शुभम को पहले खंभे से बांधकर जमकर पीटा। उसे घसीटते हुए सड़क पर ले गए और खेत में पटक दिया। शुभम सभी से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी को उस पर तरस नहीं आयी। किसी तरह पुलिस ने आकर उसकी जान बचाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम (25) अमेठी जिले के अमेठी कोतवाली अंतर्गत शिलोखर नैनी गांव का निवासी है। पुलिस का ये भी कहना है कि, शुभम सड़क पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, और लोगों को परेशान कर रहा था। उसे समझा बुझाकर लाया गया। लंभुआ सीएचसी में उसका इलाज कराकर उसे परिजनों के बारे में जानकारी की गई। उसके बताने पर घर वालों को सूचित किया गया। चाचा शंकर लाल सिंह उसे लेने आए तो उन्हें सुपुर्द किया गया। अगर तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मामले में सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में अराजकतत्वों की क्रूरता को देख पुलिस से विधिक कार्यवाही के लिए बात की गई है। जो भी दोषी हैं वो किसी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in