प्रभारी मंत्री ने शहीद सुल्तान सिंह के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक
प्रभारी मंत्री ने शहीद सुल्तान सिंह के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक

प्रभारी मंत्री ने शहीद सुल्तान सिंह के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक

-पत्नी बोली, विकास दुबे के सीने में उतारना चाहती हूं गोली झांसी, 07 जुलाई (हि.स.)। कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे व उसके सहयोगियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ व थाना प्रभारी समेत कुल आठ जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनमें से एक लाल वीरांगना भूमि झांसी का सिपाही सुल्तान सिंह भी शामिल था। मंगलवार को जिले के ग्राम भोजला निवासी शहीद सुल्तान सिंह के आवास पर प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पहुंचे और उन्होंने परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि की चेक प्रदान किया। इस दौरान शहीद सिपाही की पत्नी की आंखें छलक उठीं। उसने एक वीरांगना के अंदाज में कहा कि वह अपराधी विकास दुबे के सीने में गोली उतारना चाहती है। यही उसकी इच्छा है। जनपद के ग्राम बूढ़ा भोजला निवासी शहीद सिपाही सुल्तान सिंह दो जुलाई की रात जनपद कानपुर में दबिश के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस वीभत्स घटना में शहीद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 1-1 करोड़ रुपये की सांत्वना राशि व प्रमाण पत्र देने की घोषणा की गई थी। इसके कारण मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री उ.प्र. शासन रामनरेश अग्निहोत्री द्वारा शहीद की पत्नी उर्मिला वर्मा को 80 लाख रुपये व उनके पिता हर प्रसाद को 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे। बोली उर्मिला, विकास दुबे को उतारना चाहती है मौत के घाट इस दौरान जब शहीद सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला से पूछा गया कि उनकी इच्छा क्या है? इस पर उर्मिला ने कहा कि वह अपराधी विकास दुबे के सीने में गोली उतारना चाहती है। उसने अपने पति समेत अन्य पुलिस कर्मियों की मौत का जिम्मेदार पुलिस को ही बता डाला। उसने कहा कि बिना मिलीभगत के भला कैसे कुछ होता। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in