sugarcane-field-caught-fire-under-suspicious-circumstances-one-acre-crop-burnt
sugarcane-field-caught-fire-under-suspicious-circumstances-one-acre-crop-burnt

संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में लगी आग, एक एकड़ फसल जलकर नष्ट

औरैया, 26 फरवरी (हि.स.)। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरी गंगा के मजरा मियांपुर गांव में खेतों में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालातों में आग लगने से गन्ने की एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने घटना में करीब डेढ़ लाख लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। शुक्रवार को मियांपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्व गंगाराम के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दोपहर के समय खेतों में किसी के मौजूद न होने के कारण आग धीरे-धीरे फैलती गई तथा अन्य किसान कृष्णादेवी के खेतों में खड़ी ईख की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब एक एकड़ के क्षेत्र में लगी आग की भयानक लपटे उठती देख किसान खेतों की तरफ दौड़े। इसकी सूचना तुरंत गांव के अन्य लोगों व दमकल विभाग को भी दी गई। शुरुआत में किसानों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी। बाद में फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा अन्य खेतों की तरफ बढ़ रही आग पर काबू पाया। बाद में करीब एक घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एक एकड़ खड़ी गन्ने की तैयार फसल पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in