successful-implementation-of-central-schemes-under-the-leadership-of-chief-minister-yogi---agriculture-minister
successful-implementation-of-central-schemes-under-the-leadership-of-chief-minister-yogi---agriculture-minister

मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं का हो रहा सफल क्रियान्वयन - कृषि मंत्री

देवरिया, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तीव्र गति से क्रियान्वयन होने व प्रथम स्थान पाने की खुशी में जनपद में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को सम्मानित किया। रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने किसानों के सम्मान का प्रतीक पगड़ी कृषि मंत्री को पहनाने के साथ ही हल भेंट किया। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तीव्र गति से क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी की हितकारी नीतियों एवं योजनाओं का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सफल क्रियान्वयन का परिणाम है कि प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के क्रियान्वयन को लेकर भारत सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया। लाभार्थी किसानों से घोषणा पत्र एवं पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य अभिलेख प्राप्त कर पंजीकृत कराकर समयबद्ध सत्यापन की व्यवस्था कराई। इस कार्य में युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से डाटा कलेक्शन, फीडिंग, आधार सिडिंग एवं करेक्शन का कार्य कराया गया। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख से अधिक किसानों को 27 हजार 174 करोड़ से अधिक की धनराशि उनके खाते में भेजा जाना संभव हो सका है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जब इस योजना का शुभारंभ किया गया, उस समय देश के एक करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निधि की धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिसमें से उत्तर प्रदेश के 40 लाख लाभार्थी थे। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in