students-will-promote-schemes-in-volunteer-villages
students-will-promote-schemes-in-volunteer-villages

स्टूडेंट वालेंटियर गांवों में करेंगे योजनाओं का प्रचार

चित्रकूट, 22 फरवरी (हि.स.)। कर्वी ब्लाक में महिला शक्ति योजना के तहत स्टूडेंट वालेंटियर के एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ कर बीडीओ राजेश कुमार नायक ने कहा कि स्टूडेंट वालेंटियर्स परिवर्तन एजेंट के रुप में जन जागरूकता, सामुदायिक सेवाओं, लैंगिक समानता की भावना को प्रोत्साहित कर गांव स्तर पर योजनाओं का प्रचार करेंगे। सोमवार को महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना, पिंक कार्ड, निराश्रित पेंशन, पाक्सो एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोर्स, फास्टर केयर योजना की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह ने गांव में आंगनबाडी आशा वर्करों से मिलकर कुपोषित बच्चों के संरक्षण आदि के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में 25 स्टूडेंट वालेंटियर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर जिला समन्वयक मीनू सिंह, संध्या गुप्ता, एडीपीआरओ राजबहादुर सिंह, कर्वी कोतवाली की दरोगा रीता मौर्य, खण्ड शिक्षाधिकारी चन्द्रमोहन सिंह, स्टूडेंट वालेंटियर्स महेन्द्र सिंह, अर्पणा सिंह, अवंतिका श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सीबू देवी, पूनम कुशवाहा आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in