students-protest-at-bhu-faculty-of-arts-unhappy-over-non-allotment-of-halls-for-seminars
students-protest-at-bhu-faculty-of-arts-unhappy-over-non-allotment-of-halls-for-seminars

बीएचयू कला संकाय में छात्रों ने दिया धरना, सेमिनार के लिए हॉल आवंटित न होने से खफा

वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कला संकाय में संकायाध्यक्ष के कार्यालय के बाहर शनिवार को वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े विद्यार्थी धरने पर बैठ गये। धरना में शामिल छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आरोप लगाया कि विचार धारा के दबाव में बीएचयू प्रशासन कार्य कर रहा है। भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े छात्रों ने बताया कि स्वतंत्रता समर के महानायक सरदार भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर 23 मार्च को सेमिनार के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में राधाकृष्णन हॉल आवंटित करने के लिए अग्रिम आवेदन दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के आधार को बता सेमिनार के लिए हॉल का आवंटन नही किया। छात्रों का कहना था कि विश्वविदयालय परिसर में प्रतिदिन तरह तरह के सामूहिक गोष्ठी,वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन विचारधारा के आधार पर सिर्फ उनके सेमिनार के लिए हॉल का आवंटन नहीं हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in