students-give-flight-to-fantasies-in-mask-painting-workshop-of-39colorful-warriors39
students-give-flight-to-fantasies-in-mask-painting-workshop-of-39colorful-warriors39

'कलरफुल वॉरियर्स' की मास्क पेंटिंग कार्यशाला में छात्रों ने कल्पनाओं को दिया उड़ान

- केन्द्रीय विद्यालय बीएचयू परिसर में ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सराहा वाराणसी, 09 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय विद्यालय बीएचयू परिसर में मंगलवार को पूरे दिन प्रथम पाली के विद्यार्थियों ने कलरफुल वॉरियर्स के रूप में मास्क पेंटिंग कार्यशाला में भागीदारी की। कार्यशाला में सभी ने आकर्षक मास्क की पेंटिंग कर अपनी कला से कल्पनाओं को नई उड़ान दी। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह ने उदघाटन सत्र में कार्यशाला में भाग ले रहे छात्रों का जमकर उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए और रंगे जा रहे मास्क और उन पर लिखे जागरूकता संदेश खास और उल्लेखनीय हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कलरफुल वॉरियर्स के रूप में बच्चे आगे भी जन-जागृति के कार्यों में शामिल होंगे तथा चित्रकला के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संकाय प्रमुख डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि कला के अनेक रूपों में चित्रकला ऐतिहासिक रूप से महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है और बच्चों को न केवल नई-नई रचनाओं को करने में आनंद मिलता है, अपितु उनकी कल्पना भी ऊंची उड़ान भरती है। सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष अरोड़ा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दृश्यकला संकाय और डिज़ाइन इनोवेशन केंद्र के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि केन्द्र से जुड़ सकते हैं और डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इसमें उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यशाला में आये अतिथियों का स्वागत कर प्राचार्य दिवाकर सिंह ने कहा कि रंगों का बच्चों की दुनिया में बहुत महत्व है। बच्चे दुनिया को अपने नज़रिये से रंगते हैं। इससे उनकी रचना और सोच में भी नवाचार आता है। कला शिक्षक कौशलेश कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यशाला में शैक्षणिक स्टेशनरी निर्माता कंपनी और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डिज़ाइन इनोवेशन सेंटर ने भी सहयोग दिया। आभार और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती विनीता सिंह ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in