students-cleaned-the-dirt-spread-in-the-vrindavan-kumbh-campus
students-cleaned-the-dirt-spread-in-the-vrindavan-kumbh-campus

वृंदावन कुंभ परिसर में फैली गंदगी को छात्र-छात्राओं ने किया साफ

-हरे कृष्ण महामंत्र के जप से बनेगा स्वच्छ भारत: हरे कृष्णा मूवमेंट -हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा आयोजित स्वच्छ वृंदावन अभियान में 90 विद्यार्थियों ने लिया भाग मथुरा, 01 अप्रैल (हि.स.)। हरे कृष्णा मूवमेंट वृन्दावन द्वारा गुरुवार को जीएलए विश्वविद्यालय के 90 छात्र-छात्राओं के सहयोग से केसीघाट से लेकर कुंभ मेला क्षेत्र तक सफाई अभियान चलाया। 'हरे कृष्णा मूवमेंट' के श्रीकृष्ण पाद दास ने छात्र-छात्राओं को सफाई टिप्स देते हुए कहा हरे कृष्णा महामंत्र के नियमित जाप से सर्वप्रथम हम अपने अंतः करण को साफ करें, उसके पश्चात बाह्य रूप में स्वच्छता स्वतः होगी। गुरुवार को जीएलए के 90 छात्र-छात्राओं का समूह चंद्रोदय मंदिर पहुंचा, यहां उन्होंने श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र के दर्शन किये। इसके बाद सभी विद्यार्थी एकत्रित होकर 'हरे कृष्ण महामंत्र' का गायन करते हुए, बस से केसी घाट पहुंचे। जहां उन्हें संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता किट प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी केसी घाट से कुंभ मेला क्षेत्र तक हरि नाम संकीर्तन करते हुए, समूह बनाकर सफाई कार्य में पॉलिथीन, प्लास्टिक बोतल और नाना प्रकार के विविध कूड़ा करकट जमा करने में जुट गये। एक घंटे तक चले सफाई अभियान के सम्पन्न होने के पश्चात उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि भारत में 'हर व्यक्ति को चाहिए कि वह स्वयं की आंतरिक स्वच्छता पर ध्यान दें, जो कि हरे कृष्णा मंत्र के जाप से और भगवत गीता के अध्ययन से आ सकती है, उसके परिणाम स्वरूप बाहरी स्वच्छता स्वतः ही आएगी।' हिन्दुस्थान समाचार/महेश/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in