बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में टाप करने पर छात्रा सम्मानित

student-honored-for-putting-in-bundelkhand-university
student-honored-for-putting-in-bundelkhand-university

- डीएम ने सम्मान समारोह में छात्रा को प्रशस्त पत्र देकर दी शाबासी हमीरपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में टाप करने और बीए की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने पर अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा की छात्रा को शनिवार को यहां जिलाधिकारी ने सम्मानित करते हुये शाबासी दी है। अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने छात्रा रिचा मिश्रा को प्रशस्त पत्र व पुरस्कार देते हुये कहा कि छात्रा ने सम्पूर्ण बुन्देलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर हमीरपुर जनपद का गौरव बढ़ाया है। इसने कीर्तिमान स्थापित किया है जो महाविद्यालय के लिये गौरव की बात है। कहा कि, छात्रा ने इस श्रेय को हासिल करने में महाविद्यालय के गुरुजनों की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में उस क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान की महती भूमिका होती है। जहां के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नाम रोशन करते है। कहा कि इस महाविद्यालय में निश्चित रूप से अध्ययन कार्य उच्च गुणवत्ता का होता है तभी यह उपलब्धि/मुकाम हासिल हो सका है। संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सहित अनेक क्षेत्रों में योगदान दिया जाता है। अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला के प्रभारी प्राचार्य रोहित सिंह द्वारा किडनी, लीवर, फेफड़े, अग्नाशय हृदय, कॉर्निया, आंत, स्किन सहित संपूर्ण शरीर दान करने पर जिलाधिकारी ने रोहित सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य शिवमंगल तिवारी, बीडीओ मुस्करा राम सिंह अहिरवार तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in