strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-of-the-poisonous-liquor-scandal---minister-chandrika-upadhyay
strict-action-will-be-taken-against-the-culprits-of-the-poisonous-liquor-scandal---minister-chandrika-upadhyay

जहरीली शराब कांड के दोषियों पर होगी कठोर कार्यवाई - मंत्री चन्द्रिका उपाध्याय

चित्रकूट,23 मार्च (हि.स.)। जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा,देवारी और भदेदू गांव में जहरीली शराब का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। जहरीली शराब के शिकार पांच और लोगो को मंगलवार को उपचार के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जहरीली शराब कांड से प्रभावित हुए खोपा,देवारी और भदेदू गांव पहुंचकर मृतको के परिजनों से मुलाकात कर सान्त्वना देते हुए शराब कांड में दोषी लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई का भरोसा दिलाया। आपको बता दे कि, जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा,देवारी व भदेहदू गांव में जहरीली शराब पीने से सीताराम (60), मुन्ना सिंह (40), सत्यम (22), दुर्विजय सिंह (32), बबली सिंह (38), बब्बू (42) और चुन्ना की मौत हो गई थी। इसके अलावा अभी भी 15 लोगो का गम्भीर हालत में प्रयागराज मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस घटना को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को गम्भीरता से लेते हुए राजापुर एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सीओ रामप्रकाश, कोतवाल अनिल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी चतरसेन, आबकारी निरीक्षक असरफ अली सिद्दीकी को निलम्बित कर दिया था। इसके अलावा इसी मामले में बीट के दरोगा बृजेश पाण्डेय व सिपाही भूपेन्द्र सिंह तथा लेखपाल राजेश कुमार को भी निलम्बित किया जा चुका है। गांव के चौकीदार सुनील कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही शराब ठेके के मालिक रामप्रकाश यादव, खोपा गांव के परचून दुकानदार त्रिलोक सिंह और दो अन्य को गिरफ्तार कर ठेका व परचून की दुकान को सील किया जा चुका है। मंगलवार को सूबे के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जहरीली शराब कांड से प्रभावित हुए खोपा ,देवारी और भेददू गांव पहुंचकर जहरीली शराब पीने से असमय मौत के शिकार हुए लोगो के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। मंत्री ने पीड़ित परिजनों को बताया कि शासन ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा शराब माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाई की जायेगी। वही, देवारी गांव में जहरीली शराब से मरे बब्बू सिंह के बाबा ब्रज भूषण सिंह ने मंत्री को बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के देवारी, खोपा और भदेदू गांव में परचून की दुकानों में कई वर्षों से मिलावटी अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। आबकारी और पुलिस विभाग के संज्ञान में होने के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई। जिसके चलते यह कांड हुआ। उन्होंने कहा कि यदि यह घटना होली पर होती तो सैकड़ो लोगो की मौत हो सकती थी। बताया कि ठेकेदार रामप्रकाश यादव द्वारा घर मे ही केमिकल युक्त शराब बना कर आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। उसी शराब के पीने से सात लोगो की मौत हुई है। अभी भी 15 ग्रामीणों का प्रयागराज मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in