strengthen-the-foundation-of-victory-at-booth-level-to-win-panchayat-elections-swatantra-dev-singh
strengthen-the-foundation-of-victory-at-booth-level-to-win-panchayat-elections-swatantra-dev-singh

पंचायत चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर मजबूत करें जीत की नींव : स्वतंत्र देव सिंह

— जिला पंचायत वार्ड के प्रभारियों और चुनाव संचालन समिति से ली तैयारियों की जानकारी कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इन पंचायत चुनावों में पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिकृत उम्मीदवारों के समर्थन में रहें और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से दूर रहें। लोकसभा और विधानसभा की भांति इन चुनावों में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित है, लेकिन अतिउत्सुकता से दूर रहना है और पंचायत चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर जीत की नींव मजबूत करें। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे और कानपुर दक्षिण के साकेत नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में 32 जिला पंचायत वार्ड के प्रभारियों एवं कानपुर दक्षिण और ग्रामीण जिला इकाइयों की जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक ली। अभी तक चुनाव के मद्देनजर किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा आगे की रणनीति के बारे में भी बताया। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रणभेरी बज चुकी है और मई के आरम्भ में नतीजे भी आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विपदा की घड़ी में भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त व स्वस्थ्य भारत बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इन हालात में भी विरोधी दलों को कटाक्ष करने से फुर्सत नहीं है इसीलिए जनता उनसे किनारा कर चुकी है। पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन विपक्षी पार्टियों के लिये दर्पण का काम करेगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने अभी तक किये हुए सभी कार्यो का ब्योरा प्रदेश अध्यक्ष को दिया। इस दौरान जिला पंचायत चुनाव संयोजक रविशंकर दीक्षित, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी शुक्ल, दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. बीना आर्या पटेल, ग्रामीण प्रभारी रामनरेश तिवारी, कौशल किशोर दीक्षित, रामबहादुर यादव, शैलेन्द्र त्रिपाठी, राजेन्द्र कटियार, धीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहें। बूथ स्तर पर रखें जीत की नींव प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर जीत की नींव रखे। हमें पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ लगकर चुनाव जीतना है। जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया। हमारी बूथ समिति मजबूत प्रकार से काम करे इसका ध्यान रखना है और वार्ड प्रभारी के साथ उम्मीदवार की प्रतिदिन समीक्षा होनी चाहिये। भाजपा राष्ट्र निर्माण के लिये बनी है। हमें देश को आत्मनिर्भर बनाना है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों को मिला है इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो जनहितकारी योजनायें संचालित हो रही हैं उनके आधार पर भाजपा अधिक से अधिक पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, एवं प्रधानी की सीटें जीतकर आयेगी और इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटें भाजपा ही जीतेगी और विपक्षी दलों का नामों निशान मिट जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in