stf-caught-serving-liquor-in-panchayat-elections-three-including-head-husband-arrested
stf-caught-serving-liquor-in-panchayat-elections-three-including-head-husband-arrested

एसटीएफ ने पंचायत चुनाव में परोसी जाने वाली शराब पकड़ी, प्रधान​पति समेत तीन गिरफ्तार

लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को मलिहाबाद क्षेत्र प्रधान पति समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक करूणेश पाण्डेय बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली के त्योहार को देखते हुए शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसटीएफ ने मलिहाबाद क्षेत्र तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त लखनऊ के ससवन निवासी सतेन्द्र अग्निहोत्री, भगवतखेड़ा निवासी धीरेन्द्र कुमार और हरदोई के मऊचिना निवासी शिशुपाल सिंह है। गिरफ्तार अभियुक्त सतेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि उसकी पत्नी वर्तमान समय में ग्राम प्रधान है। परिवार में लगभग 20 वर्षाें से प्रधानी चली आ रही है। इस बार वह खुद ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसीलिए आगामी पंचायत चुनाव एवं त्योहार को देखते हुए विभिन्न प्रदेशों से अंग्रेजी शराब खरीदकर भण्डारण किया था, जिसमें से कुछ शराब लोगों को बांट चुका था, बाकी कुछ बांटना शेष था। इनके पास से अंग्रेजी शराब की 109 पेटी शराब और करीबत 3700 बॉटल बरामद हुई है। एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्तों को थाना कोतवाली मलिहाबाद पुलिस के सुपुर्द कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in