steam-prevent-corona-infection-twice-in-a-day-police-personnel-sp-ankit-mittal
steam-prevent-corona-infection-twice-in-a-day-police-personnel-sp-ankit-mittal

कोरोना के संक्रमण से बचाव को दिन में दो बार भाप लें पुलिस कर्मी : एसपी अंकित मित्तल

चित्रकूट,26 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कर्वी कोतवाली का औचक निरीक्षण कर कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी को निर्देश दिये कि कोरोना हेल्पडेस्क में आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर से थाना परिसर आने वालों की जांचकर रजिस्टर में मोबाइल नम्बर दर्ज करें। सोमवार को एसपी अंकित मित्तल ने कोतवाली कर्वी का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के भाप लेने की व्यवस्था देखी। निर्देश दिये कि सभी पुलिस कर्मी दिन में दो बार भाप अवश्य लें। अपने स्वास्थ्य के प्रति पुलिस कर्मी सजग रहें। कोई समस्या होने पर डाॅक्टर से सलाह लें। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोतवाली परिसर में बनाई क्वारंटाइन बैरक को देखा। कोरोना के लक्षण मिलने वाले पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन बैरक में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना कार्यालय की खिडकियों को खोलकर रखने व थाना परिसर में सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उनके साथ कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी, पीआरओ दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in