state-warehousing-corporation39s-income-increased-by-rs-5611-crore-in-four-years-mukut-bihari-verma
state-warehousing-corporation39s-income-increased-by-rs-5611-crore-in-four-years-mukut-bihari-verma

चार साल में राज्य भंडारण निगम की आय में 56.11 करोड़ रुपये की हुई वृद्धि : मुकुट बिहारी वर्मा

-सहकारिता मंत्री ने गिनाई राज्य भंडारण निगम की उपलब्धियां लखनऊ, 12 फरवरी (हि.स.)। उप्र राज्य भंडारण निगम ने चार वर्षों में 3.86 मिट्रिक टन भंडारण क्षमता में वृद्धि की है, जबकि उपयोगिता 78.78 प्रतिशत से बढ़कर 85.89 प्रतिशत हो गयी है। वहीं निगम की कुल आय में 56.11 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में 11 लाख मिट्रिक टन भंडारण क्षमता की वृद्धि प्रस्तावित है। ये जानकारी शुक्रवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी। वह राज्य भंडारण निगम के कार्यालय में प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 2016-17 में निगम की कुल आय 493.86 करोड़ थी। वहीं 2019-20 में इसकी आय 329.48 रही। वहीं शुद्ध लाभ में काफी इजाफा हुआ। 2016-17 में जहां शुद्ध लाभ 45.65 करोड़ रही वहीं 19-20 में 101.76 करोड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा केन्द्रीय पूल के अंतर्गत 2016-17 में 5.26 लाख मिट्रिक टन गेहूं और 14.04 लाख मिट्रिक टन चावल अर्थात 19.30 लाख मिट्रिक टन खाद्यान का भंडारण कराया गया था। वहीं 2019-20 में 26.15 लाख मिट्रिक टन गेहूं और 25.82 लाख मिट्रिक टन चावल अर्थात कुल 51.97 लाख मिट्रिक टन खाद्य भंडारित किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण लाकडाउन की स्थिति में भी 25 मार्च 2020 से 10 फरवरी तक प्रदेश के गोदामों में 41.60 लाख मिट्रिक टन गेहूं व 41.71 लाख मिट्रिक टन चावल अर्थात कुल 83.31 लाख मिट्रिक टन खाद्यान का भंडारण कराया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के क्रम में भी भंडारण निगम लगातार हाथ बढ़ा रहा है। गोदामों में भंडारण करने पर कृषकों को 90 प्रतिशत तक ऋण सुविधा उपलब्ध है। मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि निगम द्वारा कृषक प्रसार सेवा योजना के अंतर्गत खाद्यान की सुरक्षा के लिए पिछले वर्ष में 43661 कृषकों को प्रशिक्षित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in