state-police-escort-gypsy-roadways-bus-collided-three-policemen-injured
state-police-escort-gypsy-roadways-bus-collided-three-policemen-injured

राज्य मंत्री की एस्कॉर्ट जिप्सी रोडवेज बस से भिड़ी, तीन पुलिसकर्मी घायल

मेरठ, 26 फरवरी (हि.स.)। इंचौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को एस्कॉर्ट देकर मेरठ की सीमा से वापस लौट रही जिप्सी को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य मंत्री कपिल देव किसी कार्यक्रम में शामिल होने बिजनौर जा रहे थे। मेरठ पुलिस लाइन से किशन कुमार, ब्रह्मसिंह और कौटिल्य नाम के पुलिसकर्मी मेरठ की सीमा तक मंत्री के काफिले में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। प्राप्त सूचना के अनुसार, मंत्री के काफिले को मेरठ की सीमा पर छोड़ने के बाद तीनों पुलिसकर्मी जिप्सी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मवाना रोड पर बना गांव में एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही रोडवेज बस और जिप्सी की भिड़ंत हो गई घटना के चलते पुलिसकर्मियों की जिप्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। बस भी लहराती हुई एक खेत में जाकर रुक गई। हादसे से बाद बस में बैठी सवारियों में कोहराम मच गया। इसी अफरातफरी का फायदा उठाकर चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने किशन कुमार और कौटिल्य को सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल और ब्रह्म सिंह को गंगानगर के अप्सनोवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इंचौली थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि बस चालक की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in