state-level-shaheed-e-kargil-cricket-tournament-launched
state-level-shaheed-e-kargil-cricket-tournament-launched

राज्य स्तरीय शहीद-ए-कारगिल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

- लखनऊ क्रिकेट क्लब ने जीता उद्घाटन मैच औरैया, 23 फरवरी (हि.स.)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रामगढ़ में स्थित सुंदर सिंह इंटर कालेज के शिवाजी स्टेडियम में मंगलवार को छह दिवसीय राज्य स्तरीय शहीद ए कारगिल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ के सुंदर सिंह इंटर कालेज के शिवाजी स्टेडियम में छह दिवसीय शहीद ए कारगिल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ शरद राना ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जो भी खिलाड़ी खेलने के लिए आये हैं ।वह वह खेल भावना का परिचय देते हुए खेल को खेले। हार व जीत कोई मायने नही रखती सबसे बड़ी बात अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना। वहीं टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच लखनऊ क्रिकेट क्लब और कानपुर की टीम के बीच हुआ। जिसे लखनऊ की टीम ने 144 रनो से जीत हासिल की ।कानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट खोकर 265 रन बनाकर कानपुर की टीम को जीतने के लिए। 266 रनों का विशाल लक्ष्य दिया लखनऊ की ओर से पृथुल ने चार छक्के व पन्द्रह चौको की मद्द से 110 दस रन बनाएं एवं मनीष ने 67 रन बनाएं। वही, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 212 रन ही बना सकी। जिसे लखनऊ की टीम ने मैच को 144 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया।मैन ऑफ द मैच पृथुल को दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यर्पण करके स्वागत किया। एम्पायर की भूमिका मोहित शुक्ला, अमित राजपूत, स्कोरर की भूमिका अनुज कुशवाह शिक्षक, अभिनव गुप्ता कमेन्टर की भूमिका विशाल पालीवाल, श्याम प्रकाश गुप्ता शिक्षक व मोहित यादव व्यायाम शिक्षक ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार रजक ने की। वहीं टूर्नामेंट में गुड़गांव, लखनऊ, कानपुर,इटावा, नोयडा गाजियाबाद, उरई, कन्नौज, शिकोहाबाद सहित कुल सोलह टीमें प्रतिभाग कर रही है।टीमों को रुकने खाने पीने की व्यवस्था रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा की गई और विजेता व उपविजेता टीम को आकर्षक पुरुस्कार दिया जाएगा।सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in