शौचालयों के निर्माण में देश में प्रदेश सरकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया : कृषि राज्यमंत्री

state-government-gets-first-position-in-the-construction-of-toilets-minister-of-state-for-agriculture
state-government-gets-first-position-in-the-construction-of-toilets-minister-of-state-for-agriculture

बांदा,19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा विगत चार वर्ष में दो करोड़ 61 लाख शौचालयों का निर्माण कार्य करके देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश में एक लाख 52 हजार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया है, जिसमें प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया है। यह जानकारी कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री उ.प्र./जनपद के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि चार वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे बुन्देलखण्ड का चहुमुखी विकास हो रहा है। कहा कि मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्रदेश में एक लाख 34 हजार प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्य कराये गये हैं जिससे प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी सभी सुविधायें उपलब्ध हो सकें। कृषि शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धन वर्ग के 40 लाख व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा प्रदान की गयी है। मंत्री ने बताया कि जल-जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 14 अरब 92 करोड़ 45 लाख की लागत से जनपद बांदा में खटान ग्राम समूह पेयजल योजना तथा आठ अरब 47 करोड़ 64 लाख की लागत से अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत दो अरब 16 करोड़ 77 लाख 24 हजार रूपये की धनराशि 232434 किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। मंत्री ने बताया कि जनपद बांदा में 50 लाख से अधिक लागत की 30 अरब 46 करोड़ छह लाख रूपये की लागत की कुल 72 परियोजनायें विगत चार वर्षों में जनपद बांद के लिए स्वीकृत हुई हैं। प्रेस वार्ता के समय विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोेर्ड अयोध्या सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in