state-government-committed-to-doubling-farmers39-income-anil-rajbhar
state-government-committed-to-doubling-farmers39-income-anil-rajbhar

किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध : अनिल राजभर

-किसान मेला एवं गोष्ठी में कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित वाराणसी, 21 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किसानों को भरोसा दिया कि सरकार उनकी आय को दोगुना करने के साथ उनके समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कैबिनेट मंत्री रविवार को मिशन किसान कल्याण के तहत किसान मेला एवं गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। विकास खण्ड चिरईगाँव में मंत्री ने सरकार के उपलब्धियों को गिनाने के बाद कहा कि किसानों को उनके खेती के समय बीज, खाद, पानी सहित अन्य सुविधाएं समय से सरकार उपलब्ध करा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता भी बैंकों से तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में सीधे सम्मान धनराशि उपलब्ध कराया जा रहा है। रविवार को ही जिले के सभी विकास खण्डों में प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की चार वर्षों की उपलब्धियों को लेकर आयोजित किसान मेला एवं गोष्ठी में उन्नत तकनीकी , जायद फसलों एवं पराली प्रबन्धन, जैविक खेती तथा कृषि संवर्गीय विभागों यथा उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई आदि विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने अर्ध सरकारी, निजी संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर कृषकों को ये जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों में एल.ई.डी टी.वी. के माध्यम से मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण भी कृषकों को दिखलाया गया। विकास खण्ड बड़ागाँव एवं पिण्डरा में विधायक डा. अवधेश सिंह, विकास खण्ड काशी विद्यापीठ में विधायक रोहनियां सुरेन्द्र नाराणण सिंह, आराजीलाइन विकास खण्ड में वंशराज पटेल, सेवापुरी में जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रमेश सिंह, विकास खण्ड हरहुआ में डा. अशोक कुमार पटेल, विकास खण्ड चोलापुर में भाजपा के काशी क्षेत्र के मंत्री अशोक तिवारी ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताया। सभी विकास खण्डों में कुल 3060 महिला/पुरुष किसानों ने प्रतिभाग किया मेले में विभिन्न विभागों से लाभान्वित हुए कुल 140 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in