state-employees-joint-council-honors-corona-warriors-on-55th-raising-day
state-employees-joint-council-honors-corona-warriors-on-55th-raising-day

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 55वें स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। कर्मचारियों के हितों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बराबर प्रयासरत है। कर्मचारियों को सरकार से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो और उनके अधिकारों के हनन को लेकर समय—समय पर आंदोलन भी किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कोरोना काल में कोरोना योद्धा बनकर जनमानस को लाभ पहुंचाया। इसी के चलते शुक्रवार को ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना जरुरी है। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपना 55वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कोरोना काल में जनमानस के साथ खड़े रहने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने तथा कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि आईजी मोहित अग्रवाल एवं अति विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद के विभिन्न विभागों के 150 कोरोना योद्धाओं को को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वाले कोरोना योद्धाओं में स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा परिषद, प्राविधिक शिक्षा, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, मंडलायुक्त कैंप कार्यालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम आयुक्त विभाग, नरेगा तकनीकी विभाग, लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, वाणिज्य कर विभाग सहित अन्य विभागों के फ्रंटलाइन करोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस को कोरोना सम्मान कार्यक्रम में आयोजित कर ऐतिहासिक बनाए जाने एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर संघर्ष के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किए जाने के लिए जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी एवं अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन हित में कार्य किए जाने का आह्वान किया। इस दौरान हरीश श्रीवास्तव, राम स्वरूप, प्रत्यूष द्विवेदी,आनंद बाजपेयी, अटल बिहारी सिंह, अरूण मिश्रा, अजीत निगम, ए एन द्विवेदी, कमलेश यादव, मंजूरानी कुशवाहा, रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in