स्टेट बैंक मैनेजर, कैशियर समेत छह कोरोना संक्रमित, बैंक की सेवायें बंद
स्टेट बैंक मैनेजर, कैशियर समेत छह कोरोना संक्रमित, बैंक की सेवायें बंद

स्टेट बैंक मैनेजर, कैशियर समेत छह कोरोना संक्रमित, बैंक की सेवायें बंद

हमीरपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जनपद में स्टेट बैंक आफ इंडिया सुमेरपुर शाखा के मैनेजर और कैशियर समेत आधा दर्जन कोरोना संक्रमित शुक्रवार को पाये गये है। वहीं मौदहा कस्बे में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने से एसडीएम ने अग्रिम आदेशों तक पूरा बाजार और दुकानें बंद करायी है। अपर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामऔतार ने शाम को बताया सुमेरपुर कस्बे में संचालित स्टेट बैंक की शाखा के मैनेजर और उनका कैशियर कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है। इन दोनों को कानपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है। बैंक बंद कर सैनिटाइज कराया गया है। वहीं बैंक के अन्य स्टाफ के सैम्पल लिये गये है। कोरोना संक्रमित मैनेजर और लिपिक के सम्पर्क वालों की डिटेल तैयार कर उन्हें क्वारंटीन कराया जायेगा। सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि शहर के जेल तालाब मुहाल निवासी 56 वर्षीय नवेली पावर प्लांट कर्मी कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिस पर उसने बुधवार को कोरोना की जांच अस्पताल में करायी थी। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। इसकी दोबारा जांच गुरुवार को कानपुर में हुयी, जिसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आयी है। सीएमओ ने बताया कि नवेली थर्मल पावर प्लांट कर्मी को बांदा मेडिकल कालेज भेजा गया है। कोरोना संक्रमित जेल तालाब मुहाल को बैरीकेटिंग कराकर सील कर दिया गया है। इसके अलावा मौदहा क्षेत्र में भी कोरोना के नये मामले सामने आये है। कस्बे में अरतरा तिराहा निवासी एक युवक संक्रमित पाया गया, वहीं अरतरा गांव निवासी एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इन दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। गौरतलब है कि मौदहा में अभी तक तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 200 हो गयी है और अब तक डाक्टर समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in