started-production-of-improved-sugarcane-seed-at-mill-farms-of-14-cooperative-sugar-mills-of-up
started-production-of-improved-sugarcane-seed-at-mill-farms-of-14-cooperative-sugar-mills-of-up

उप्र की 14 सहकारी चीनी मिलों के मिल फार्मों पर उन्नतशील गन्ना बीज का उत्पादन शुरु

लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार कृषकों को उच्च गुणवत्ता का गन्ना बीज उपलब्ध कराने के लिए 14 सहकारी चीनी मिलों के मिल फार्मों पर लगभग 28 हे. क्षेत्रफल में उन्नतशील गन्ना बीज का उत्पादन हो रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना बीज उत्पादन करने वाली चीनी मिलों के विवरण के अनुसार बागपत चीनी मिल (0.36 हे.), रमाला चीनी मिल (0.40 हे.), मोरना चीनी मिल (0.73 हे.), ननौता चीनी मिल (1.00 हे.), स्नेह रोड चीनी मिल (2.20 हे.), गजरौला चीनी मिल (1.40 हे.), बिलासपुर चीनी मिल (2.00 हे.), तिलहर चीनी मिल (2.12 हे.), पुवायाॅ चीनी मिल (4.10 हे.), पूरनपुर चीनी मिल (1.50 हे.), सेमीखेड़ा चीनी मिल (2.50 हे.), साथा चीनी मिल (5.70 हे.), महमूदाबाद चीनी मिल (1.90 हे.) एवं सुल्तानपुर चीनी मिल (2.00 हे.) है। मिल फार्म पर उत्पादित गन्ना बीज को गन्ना आयुक्त के अनुसार सम्बन्धित चीनी मिल क्षेत्र के कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा। गन्ना आयुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय कृषकों को उन्नतशील गन्ना बीज उपलब्ध कराकर उनको प्रति इकाई गन्ना क्षेत्रफल में अधिकतम गन्ना उत्पादन प्राप्त करने में सहयोग किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा सहकारी चीनी मिलों के मिल फार्म पर उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों के दिशा-निर्देशन में उन्नतशील गन्ना बीज उत्पादन के लिए निर्देश दिये गये हैं। निदेशक, उ.प्र. गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर को अपने नोडल वैज्ञानिकों के माध्यम से मिल फार्म पर उच्च गुणवत्तायुक्त गन्ना बीज के उत्पादन में समय-समय पर अपना वैज्ञानिक परामर्श देने के लिए निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in