start-organizing-agricultural-schools-again
start-organizing-agricultural-schools-again

कृषि पाठशालाओं का आयोजन पुनः प्रारम्भ करेंःआयुक्त

बांदा,18 फरवरी (हि.स.)।कृषि विभाग के अधिकारी कृषि पाठशालाओं का आयोजन पुनः प्रारम्भ करें तथा पाठशालाओं में किसानों को फसल चक्र तथा ऐसी विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी जाए जिनमें कम लागत से अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा हेतु आयुक्त कैम्प कार्यालय मे सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने खेत खाली न रखें तथा खेतों में दो या तीन फसलें लें। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन इत्यादि के लिए भी प्रेरित किया जाए जिससे उनकी आमदनी बढ सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योेजना की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिये कि वरासत दर्ज करने के अभियान में जिन नये किसानों के नाम दर्ज हुए हैं उन्हें भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान कराया जाए। इसके साथ ही जो किसान मृतक हो चुकेे हैं उनके नाम पात्रता सूची से हटाये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसानों को पराली न जलाने तथा उसका उपयोग खाद के रूप में करने की अभी से जानकारी दी जाए जिससे पराली जलाने की घटनाओं को रोका जा सके। किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में पाया गया कि बांदा जनपद की प्रगति खराब है। आयुक्त ने उप निदेशक कृषि प्रसार को निर्देश दिये कि शेष सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ शीघ्र प्रदान कराया जाए।आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि किसानों को जल संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए तथा उन्हें अपने खेत में तालाब बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही खेतों में मेडबन्दी भी करायी जाए।बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि उमेश चन्द्र कटियार, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, उप निदेशक कृषि प्रसार बांदा आर.के.माथुर तथा हमीरपुर, चित्रकूट तथा महोबा के उप निदेशक कृषि प्रसार उपस्थित रहेे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in