start-open-gym-for-20-people-ready-in-20-parks-mandalayukta
start-open-gym-for-20-people-ready-in-20-parks-mandalayukta

20 पार्को में तैयार ओपन जिम आमजन के लिए शुरु करायें : मण्डलायुक्त

-अगले माह 10 स्थानों पर लगेंगे वाटर एटीएम, पर्यटकों को धूमने को चलेंगे इलैक्ट्रिक व बैट्ररी चालित वाहन -डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रक्रिया में तेजी लाये झांसी, 23 मार्च (हि.स.)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुये बताया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर 40 पार्को में ओपन जिम शुरु कराये जाने हैं। जिसमें से 20 पार्को में ओपन जिम उपकरण लगकर तैयार भी हो चुके हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि अभी जिन पार्को में उपकरण लग चुके हैं उन्हें आम जनता के लिये खोल दिया जाये, जिससे क्षेत्रवासी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इन पार्को में योगा के लिये भी स्थान निर्धारित किये जायेंगे। उन्होने स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन व प्रस्तावित कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने तारामण्डल की डीपीआर तथा फिजिबिलिटी रिपोर्ट अतिशीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 10 स्थलों पर वाटर एटीएम लगाने की समीक्षा करते हुये पाया कि इसमें 60 प्रतिशत कार्य हो चुका है। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि अगले माह स्थापित किये जा रहे वाटर एटीएम को शुरु करा दें, जिससे आम जनता इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने आतियां तालाब व पानी वाली धर्मशाला में हो रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानसून आने के पहले कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने झांसी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इन्ट्रीगेट्रिड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) में कार्यो को 03 अप्रैल तक अन्तिम रुप देकर ट्रैफिक सिंग्नल से यातायात संचालित करायें। उन्होंने विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक सिंग्नल लाइट को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। स्मार्ट सिटी के तहत पर्यटकों को घूमने के लिये किला सहित अन्य स्थलों पर इलैक्ट्रिक व बैट्ररी चालित वाहन उपलब्ध होंगे। उन्होंने शासकीय भवनों पर सोलर पावर पैनल तथा रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि इस कार्य में तेजी लायी जाये। मण्डलायुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन व सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रक्रिया में तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुये नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि इस व्यवस्था को सुदृढ़ करायें। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना, सात स्थानों पर पिंक शौचालय, सरकारी स्कूलों पर सोलर पावर पैनल तथा स्मार्ट क्लास का संचालन कार्य, दो पार्को में ओपन जिम उपकरण लगाये जा चुके है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में प्रगति पर जो कार्य है उनमें जीजीआईसी का सुदृढ़ीकरण कार्य, रैनवाटर हार्वेस्टिंग पिट, 40 स्थलों पर ओपन जिम उपकरण स्थापना, इन्ट्रीगेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी), विभिन्न विद्यालयों का कायाकल्प, मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में हाई मास्ट लाइट व फ्लड लाइटों की स्थापना, बेडमिन्टन कोर्ट में कराये जा रहे कार्य, वाटर एटीएम, पानी वाली धर्मशाला तथा आतियां तालाब में कार्य, बीकेडी कालेज में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुविधायें, विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट क्लासों, स्मार्ट सिटी बस सर्विस के लिये चार्जेज स्टेशन सम्मिलित है। स्मार्ट सिटी तहत जिन कार्यो की डीपीआर समिट की गयी है उसमें मल्टीलेविल कार पार्किंग, नारायण बाग का पुनरुद्धार, बुन्देलखण्ड कल्चर, शहर के प्रमुख स्थलों पर हेरिटेज लुक, राजकीय संग्रहालय का सौन्दर्यीकरण सहित अन्य प्रोजेक्ट सम्मिलित है। बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, नोडल स्मार्ट सिटी व अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा, मुख्य वित्त लेखाधिकारी, पीएमसी टीम लीडर मानविन्दर सिंह सहित स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in