Stadium will give international platform to Gorakhpur players - Vipin Singh
Stadium will give international platform to Gorakhpur players - Vipin Singh

गोरखपुर के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्टीय मंच देगा स्टेडियम - विपिन सिंह

प्रदेश सरकार खेल सुविधाओं को दे रही बढ़ावा गोरखपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर के ग्रामीण विधानसभा से विधायक विपिन सिंह ने शुक्रवार को खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए स्व. राजेंद्र शाही कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह ने कहा कि खेल से राष्ट्रीय भावना का निर्माण होता है। एकता और समरसता का विकास होता है। हार-जीत मायने नहीं रखती, किसी भी खेल में आगे बढ़ने के लिए खेल भावना का होना जरुरी है। ऐसे ही आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिलता है। उनकी प्रतिभा सामने आती है और एक दिन यही खिलाड़ी देश और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह ने गोरखपुर में खेल के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा गोरखपुर में जल्द ही बनने वाला अन्तर्राष्ट्रिय स्टेडियम गोरखपुर के युवाओं को अन्तर्राष्टीय मंच प्रदान करेगा। यहां हो रहे क्रीड़ा परिसरों और व्यायामशालाओं का निर्माण खेल सुविधाओं को बेहतर कर खिलाड़ियों की प्रतिभा बढ़ायेगा। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की बहुत सी योजनाएँ खेल के स्वरुप में व्यापक परिवर्तन करेंगी। खेल का समापन महीप नारायण शाही जनता इण्टर कालेज ग्राउंड मे हुआ। फाइनल मुकाबला महावीर छपरा व गहिरा के बीच हुआ। जिसमें गहिरा की टीम ने महावीर छपरा को पराजित कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। चन्द्रपाल सिंह राही, शिवप्रकाश उर्फ बब्लू शाही, मोनू निगम, प्रभाशंकर त्रिपाठी, वैभव अग्रहरि, गौतम यादव, पिन्टू गुप्ता, सुजीत निषाद आदि कार्यक्रम् में उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in