sri-krishna-janmabhoomi-baba-vishwanath-temple-issue-is-always-on-vhp39s-agenda-was-and-will-remain-dinesh
sri-krishna-janmabhoomi-baba-vishwanath-temple-issue-is-always-on-vhp39s-agenda-was-and-will-remain-dinesh

विहिप के एजेंडे में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बाबा विश्वनाथ मंदिर मुद्दा हमेशा से हैं, था और रहेगा : दिनेश

- पहले राम मंदिर का विषय पूरा हो जाए, फिर जाया जाएगा आगे की रणनीति में मथुरा, 22 फरवरी (हि.स.)। सोमवार शाम विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य दिनेशजी ने वृंदावन में यमुनाटव पर लग रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का जायजा लिया तथा उन्होंने विहिप एवं बजरंग दल ब्रज प्रांत के शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि विहिप के एजेंडे में श्रीकृष्ण जन्म भूमि और बाबा विश्वनाथ मंदिर का मुद्दा हमेशा से हैं, था और रहेगा। लेकिन पहले संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या में राम जन्म भूमि में राम मंदिर का विषय पूरा हो जाए। आगे की रणनीति पर जाना अभी उचित नहीं। उन्होंने कहा कि श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण निधि में अब तक मिली सफलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रभु रामजी जन-जन के आराध्य हैं। इसलिए झुग्गी झोंपड़ी से भवनों में रहने वाले सभी सनातन धर्मियों से निधि स्वीकार की जा रही है। चाहे वह किसी भी जाति या विरोधी दल का हो सभी के पास जा रहे हैं। इसका अनुभव भी अच्छा आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस जनजागरण को ध्यान में रखते हुए आगामी कुछ वर्षों में लगातार समाज से संपर्क बना रहे, इस दृष्टि से संतों के मार्गदर्शक मंडल द्वारा हरिद्वार में कुम्भ के दौरान बैठक करके निर्णय लिया जाएगा हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in