sports-academy-and-film-city-to-be-built-soon-in-bundelkhand---raja-bundela
sports-academy-and-film-city-to-be-built-soon-in-bundelkhand---raja-bundela

बुन्देलखण्ड में जल्द होगा स्पोर्ट्स अकादमी और फिल्म सिटी का निर्माण - राजा बुंदेला

- बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष का धर्म नगरी पहुंचने पर हुआ स्वागत चित्रकूट,28 फरवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला का बुंदेली सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर राजा बुंदेला ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बुदेलखंड के चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित है। युवाओं का पलायन रोकने एवं खेल और मनोरंजन से जोडने के लिए जल्द ही बुंदेलखंड में स्पोर्टस आकादमी एवं फिल्म सिटी का निर्माण होगा। रविवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आयोजित पत्रकार वार्ता में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि बेरोजगारी क्षेत्र की गंभीर समस्या है। बुंदेलखंड से युवाओं का पलायन रोकने के लिए योगी सरकार प्रयास कर रही है। बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बुन्देलखण्ड में स्पोर्ट्स अकादमी और फिल्म सिटी बनाये जाने का प्रस्ताव दिया है। खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना है। बुंदेलखंड की पौराणिक नगरी चित्रकूट में फिल्मों के निर्माण के लिए नदी, पहाड़ , मंदिर आदि तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरो की भरमार है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री ने बुंदेलखंड में स्पोर्ट्स अकादमी के लिए स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।जमीन की उपलब्धता होते ही काम शुरू हो जायेगा। इसके अलावा राजा बुंदेला का कहना है कि चित्रकूट में जल्द ही 11 दिवसीय राष्ट्रीय संत समागम का आयोजन होगा। जिसमें देशभर के सभी महामंडलेश्वर को आमंत्रित किया जाएगा। संत समागम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा और समापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इस दौरान धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ देश और विदेशों में बनी भगवान श्रीराम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा राजा बुंदेला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानून किसानों की खुशहाली के लिए हैं। कृषि संबंधी सुधार किए गए हैं, जिससे अन्नदाता खुशहाल हो और खेती लाभकारी साबित हो। सरकार की मंशा है कि खेती में लागत कम आए और उत्पादन बढ़ने के साथ किसान को उसकी उपज का बेहतर मूल्य मिले। बुंदेलखंड में 16 सौ करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी, जिसमें दूध डेयरी यूनिट का भी प्रविधान है। जहां ज्यादा पानी होगा, वहां प्लांट लगाया जाएगा। बांदा-खजुराहो मार्ग पर फूड प्रोसेसिग पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर गोरक्षा विभाग के ओमकार सिंह ठाकुर, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष बी0पी0पटेल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in