Speech from the mouth of saints proves true: Keshav Prasad Maurya
Speech from the mouth of saints proves true: Keshav Prasad Maurya

संतो के मुख से निकली वाणी सत्य सिद्ध होती है : केशव प्रसाद मौर्या

प्रयागराज, 28 दिसम्बर (हि.स)। अलोपी बाग स्थित शंकराचार्यजी के आश्रम में चल रही अराधना महोत्सव के अंतिम दिवस पर पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद द्वारा अखंड भारत निर्माण एवं गौ रक्षा के विषय पर कहा कि जब-जब संतों के मुख से उनकी दिव्य वाणी निकलती है वह सत्य सिद्ध होती है। इसका जीता जागता प्रमाण है 500 वर्षों तक लगातार लड़ी जाने वाली श्री राम मंदिर का निर्माण का शुभारम्भ होना, जो पूज्य संतों द्वारा लगातार श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बात कही जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 का हटना अखंड भारत निर्माण की दिशा की अहम कड़ी की शुरुआत है। गौवंश की रक्षा हेतु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए अवैध रूप से चलाएं जा रहे कत्ल खाने को प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध कर दिया है। जिसके कारण पूर्व की सरकारों में जो गौ तस्करी की जा रही थी आज बंद हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने केसर भवन में चल रहे वेद विद्यालय का भी जिक्र किया और उपस्थित जनों से कहा कि उप मुख्यमंत्री मैं बाद में पहले तो मैं आपका केशव हूं। इस अवसर पर ज्योतिष पीठाधीश्वर वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा कभी समाप्त नहीं हो सकती, स्थगित हो सकती है। परंतु समाप्त कभी नहीं हो सकती। इस देश का दुर्भाग्य है कि आज हमारे देश के लोग ही गाय नहीं पालना चाहते हैं। सरकार तो अपना काम कर रही है लेकिन समाज की भी जिम्मेदारी है, गाय पाले तभी जाकर वास्तव में गौ माता की रक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से भारत अखंड राष्ट्र की ओर बढ़ चुका है। इसके लिए केंद्र के मोदी सरकार की सराहना जितनी की जाए कम है। हमें विश्वास है एक दिन ऐसा आएगा जब तिब्बत, पाकिस्तान, इराक और इरान भारत में विलय करेंगे और हम सब कैलाश मानसरोवर का दर्शन करेंगे। तत्पश्चात आराधना महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा की महाआरती की गई।जिसमें उप मुख्यमंत्री शामिल हुए। साथ में सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विक्रमाजीत मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष गंगा पार अश्वनी दुबे, जमुनापार विभवनाथ भारती, अरुण अग्रवाल, राजू पाठक, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, पार्षद मनोज कुशवाहा, रमेश पासी, अमर सिंह, श्याम प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in