special-ward-will-be-made-for-children-in-lucknow39s-divisional-railway-hospital
special-ward-will-be-made-for-children-in-lucknow39s-divisional-railway-hospital

लखनऊ के मंडलीय रेल अस्पताल में बच्चों के लिए बनेगा स्पेशल वार्ड

- उप्र में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू - मंडलीय अस्पताल में बच्चों के लिए बनेगा 50 बेड का स्पेशल वार्ड - स्पेशल वार्ड में बच्चों के लिए आईसीयू की सुविधा रहेगी उपलब्ध लखनऊ, 29 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर लखनऊ के मंडलीय रेल अस्पताल में बच्चों के लिए 50 बेड का स्पेशल वार्ड बनाने की तैयारी है। स्पेशल वार्ड में बच्चों के लिए गहन चिकित्सा (आईसीयू) की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर लखनऊ के मंडलीय रेल चिकित्सालय में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। मंडलीय चिकित्सालय में बच्चों के लिए अलग से 50 बेड का स्पेशल वार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस अस्पताल में बच्चों केे लिए गहन चिकित्सा यूनिट की सुविधा रहेगी। बच्चों के स्पेशल वार्ड के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण भी मंगवाए जा रहे हैं। फिलहाल मंडलीय चिकित्सालय को अब रेलवे बोर्ड की अगली गाइड लाइन का इंतजार है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विश्व मोहिनी सिन्हा ने शनिवार को बताया कि 250 बेड के इंडोर अस्पताल में जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना के लेवल वन के मरीजों के लिए 50 बेड अरक्षित किए गए हैं। बच्चों के लिए अब 50 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के मंडलीय अस्पताल में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले उन्नाव, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी और प्रयागराज तक के रेल कर्मियों और उनके परिवारों का उपचार होता है। दरअसल, मंडलीय रेल अस्पताल को पिछले साल अप्रैल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद दोबारा इस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां पर कोविड-19 के मरीजों के साथ अब नाॅन-कोविड रोगियों का इलाज भी किया जा रहा है। फिलहाल करोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने से अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या घट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in