special-trains-will-run-via-lucknow-to-bring-passengers-from-delhi-and-mumbai
special-trains-will-run-via-lucknow-to-bring-passengers-from-delhi-and-mumbai

दिल्ली और मुंबई से यात्रियों को लाने के लिए लखनऊ होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने दिल्ली और मुंबई में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते लखनऊ होकर स्पेशल ट्रेनें मंगलवार से चलाने जा रहा है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इसके अलावा पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से भागलपुर वाया ऐशबाग और आनंद विहार से सहरसा वाया ऐशबाग के लिए स्पेशल ट्रेनें मंगलवार से चलाई जाएंगी। 04474 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल को रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह ऐशबाग पहुंचकर रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। मुंबई से लखनऊ होकर छपरा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए 01213 स्पेशल ट्रेन को मंगलवार को 01 मिनट की देरी से दोपहर 02:31 बजे रवाना कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग होते हुए छपरा पहुंचेगी। इसी तरह से 01214 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल को छपरा से लखनऊ होकर किया जायेगा। पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त एसी कोच पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुणे-लखनऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन के कोच में परिवर्तन कर दिया गया है। 26 अप्रैल को पुणे से और 21, 28 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में एसी तृतीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, जनरेटर सह लगेज यान के 02 बोगियों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को उत्तर प्रदेश लाने के लिए चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। दिल्ली में लॉकडाउन के बाद ट्रेनों और रोडवेज बसों से उत्तर प्रदेश लौट रहे प्रवासी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद रोडवेज बसों से लौटे प्रवासी मजदूरों की मंगलवार दोपहर को लखनऊ के बस अड्डों भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आलमबाग और चारबाग बस अड्डे पर श्रमिकों की भीड़ के आगे बसें कम पड़ गईं। आलम यह रहा कि प्लेटफार्म पर बसें आते ही लोग धक्का-मुक्की करके बसों में सवार होते नजर आए। बीती रात दिल्ली से चले अधिकतर यात्री पूर्वांचल के आजमगढ़, देवरिया, बस्ती और गोरखपुर के रहने वाले हैं। इन यात्रियों को धीरे-धीरे करके बसों से रवाना कर दिया गया है। दिल्ली से लखनऊ बसों से पहुंचे यात्रियों को अपने घरों तक जाने के लिए बस के इंतजार में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि ट्रेनों और बसों से जो प्रवासी श्रमिक दिल्ली से लखनऊ आ रहे हैं। उनको गंतव्य तक भेजने के लिए बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से जो बसें आ रही हैं, वह श्रमिकों को लखनऊ में छोड़कर वापस चली जा रही हैं। इस वजह से भी बस अड्डे पर श्रमिकों की भीड़ जुट गई थी। फिलहाल दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों का लखनऊ आने का सिलसिला जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in