special-attention-should-be-kept-on-the-micron-contentment-zone-urban-development-minister
special-attention-should-be-kept-on-the-micron-contentment-zone-urban-development-minister

माइक्रों कंटेंमेंट जोन पर रखी जाए विशेष नजर : नगर विकास मंत्री

- फ्रंट लाइन वर्कर्स व सफाई कर्मचारियों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन लखनऊ, 27 अप्रैल (हि.स.)। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के 11 मण्डल की 81 नगर पालिकाओं के साथ की वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को माइक्रों कंटेंमेंट जोन पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स व सफाई कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो। श्री टंडन जी ने निगरानी समितियों को और अधिक क्रियाशील बनाने को निर्देशित किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन व वीकेंड लॉकडाउन में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जाए। फ्रंट लाइन वर्करों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके अंदर से भय को निकालने के लिए उनके शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन, कोविड टेस्ट, पीपीई किट, ग्लब्ज आदि के साथ-साथ समय से वेतन दिए जाने व सभी ड्यूज, बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों द्वारा सैनिटाइजेशन के लिए 4813 टीमें गठित कर कुल 183344 स्थलों पर व्यापक सैनिटाइजेशन करवाया गया है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जाए। जिससे उनकी ट्रेसिंग व टेस्टिंग हो पाए। इसके अलावा सभी नगर पालिकाओं में वार्डवार निगरानी समितियों की बैठक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार को सफाई एवं सैनिटाइजेशन करवाया जाए। वर्चुअल बैठक में सचिव नगर विकास विभाग अनिल कुमार, नगरीय निकाय निदेशालय की निदेशक शकुन्तला गौतम, विशेष सचिव नगर विकास विभाग इंद्रमणि त्रिपाठी समेत मण्डल की 81 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं आधिशासी अधिकारी (ईओ) जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in