special-attention-needs-to-be-given-to-identified-and-vulnerable-children---block-education-officer
special-attention-needs-to-be-given-to-identified-and-vulnerable-children---block-education-officer

कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत - खण्ड शिक्षा अधिकारी

औरैया, 10 फरवरी (हि.स.)। मिशन प्रेरणा के तहत जनपद के भाग्यनगर ब्लाक के संकुल खानपुर के सभी संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की बुधवार को प्राथमिक विद्यालय तैयबपुर में संकुल मीटिंग हुई। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने शिक्षकों को तय समय में प्रेरणा लक्ष्य पूरा करने की शपथ दिलाई। वहीं, शिक्षकों ने टीएलएम का प्रदर्शन भी किया। खंड शिक्षाधिकारी ने सभी शिक्षकों को तय समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति करने को निर्देशित किया। वहीं, 01 मार्च से विद्यालय खुलने के दौरान कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी कहा। शिक्षण के दौरान विषयवार कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उन पर अधिक ध्यान दिए जाने पर जो दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक बनाने की दिशा में यथा संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इस दौरान संकुल प्रभारी डॉ ओमकान्त राजपूत, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रेरणा सारथी संदीप कुमार, सम्राट सिंह सहित सभी संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in