sp-workers-took-to-the-road-carrying-gas-cylinders-and-sugarcane-in-their-hands
sp-workers-took-to-the-road-carrying-gas-cylinders-and-sugarcane-in-their-hands

हाथों में गैस सिलेंडर और गन्ने लेकर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता

मेरठ, 22 फरवरी (हि. स.)। गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने और बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। हाथों में गन्ने और गैस सिलेंडर लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई कम न होने पर सड़क से संसद तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में गैस सिलेंडर और गन्ने लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई पर रोष प्रकट किया। इसी के साथ पिछले चार साल से गन्ने के दाम ना बढ़ाए जाने को लेकर आक्रोश जताया। सम्राट मलिक आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में पेट्रोल, डीजल, गैस, स्कूलों की फीस यहां तक कि कपड़ों के दाम भी दोगुने हो गए हैं। मगर इसके बावजूद आज तक गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। इतना ही नहीं गन्ना किसानों का पिछला बकाया भुगतान भी आज तक नहीं हुआ है। उन्होंने गन्ने के रेट चार सौ रुपए प्रति कुंटल किए जाने और इसी के साथ गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अविलंब कराए जाने की मांग की। इसी के साथ राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाए जाने की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो सपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in