sp-workers-advocates-left-for-ghazipur-border
sp-workers-advocates-left-for-ghazipur-border

गाजीपुर बाॅर्डर के रवाना हुए सपा कार्यकर्ता, अधिवक्ताओं ने दिया समर्थन

मेरठ, 30 जनवरी (हि.स.)। गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए तमाम राजनैतिक दल एकजुट हो गए हैं। शनिवार को मेरठ से सपा नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बाॅर्डर के लिए कूच किया। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है। शास्त्रीनगर स्थित अपने आवास से शनिवार को सपा नेता अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए। सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। जय जवान-जय किसान का नारा देते हुए किसानों को समर्थन देने की बात कही। सपा नेता अतुल प्रधान ने आरोप लगाया कि सरकार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चला रहे किसानों के साथ बर्बरता कर रही है। ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत सहित सभी किसानों ने बेहद साहस का काम करते हुए सरकार को ललकारा है। इसलिए वह अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर पहुंचकर सभी किसान नेताओं को गदा भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि गदा शक्ति का प्रतीक और बजरंगबली का हथियार है। इसी तरह किसानों को भी गदा भेंट करके उनकी शक्ति का एहसास कराया जाएगा। जिससे वह अन्याय के खिलाफ जंग जारी रखें। अधिवक्ताओं ने किसानों को दिया समर्थन 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद अब अधिवक्ता भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं। शनिवार को मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें दिल्ली में 26 जनवरी को हुए बवाल की निंदा की। महावीर त्यागी ने आरोप लगाया कि इस मामले में निर्दोष किसानों को फंसाया जा रहा है। जबकि सभी जानते हैं कि दिल्ली में हिंसा के पीछे किसका हाथ है। किसी राजनैतिक दल ने किसानों के धरने को बर्बाद करने के लिए पूरा बवाल कराया। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के जज से न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in