sp-supremo-akhilesh-yadav-counting-death-toll-at-home---anand-shukla
sp-supremo-akhilesh-yadav-counting-death-toll-at-home---anand-shukla

घर बैठकर मौत का आंकड़ा गिन रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव - आनन्द शुक्ला

गाजीपुर, 21 मई (हि.स.)। गाजीपुर जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, राहुल गांधी के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में केवल दो कार्य किया है। पहला आजम खां को देखने गये, दूसरा बाराबंकी में अवैध मस्जिद गिराये जाने पर हायतौबा मचा रहे हैं। अखिलेश यादव केवल घर बैठकर मौत का आंकड़ा गिन रहे हैं। उन्होंने कहा, किसी जनता के सहयोग के लिए हाथ आगे नही बढ़ा रहे हैं। जिसकी वजह से सपा का असि्तत्व धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि सीएम योगी संक्रमित होने के बावजूद यूपी की जनता के स्वास्थ्य, भोजन आदि के लिए चौबीसों घंटे प्रयत्नशील रहे। उन्होंने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन माह के लिए प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है इससे 15 करोड़ जनता लाभांवित होगी। दैनिक कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी की दुकानों, मजदूरों, ई-रिक्शा चालक, नाई, धोबी, हलवाई आदि कामगारों को एक माह के लिए एक हजार रुपया भरण-पोषण प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि दुर्घटना में किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर या दिव्यांग हो जाने पर दो लाख रुपया सुरक्षा बीमा, तथा पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि कोविड-19 की निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है और जिले में निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य तेजी से चल रहा है। इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, विधायक अलका राय व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in