sp-mla-amitabh39s-strange-poor-statement-said-greenpark-stadium-be-in-my-name
sp-mla-amitabh39s-strange-poor-statement-said-greenpark-stadium-be-in-my-name

सपा विधायक अमिताभ का अजीबो—गरीबो बयान, कहा मेरे नाम पर हो ग्रीनपार्क स्टेडियम

— मोटेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम मोदी होने पर विधायक ने जताई नाराजगी कानपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। अहमदाबाद के मोटेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखे जाने पर सोशल मीडिया में बराबर तंज कसा जा रहा है। इसी क्रम में राजनीतिक दल भी पीछे नहीं रहने वाले हैं और शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने अजीबो—गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं कानपुर का जनप्रतिनिधि हूं, ऐसे में ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर मेरे नाम पर रखा जाये। गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल (मोटेरा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जो दुनिया का सबसे बड़ा दर्शकों के लिहाज से स्टेडियम है, उसका नाम हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रख दिया। इसको लेकर जहां सोशल मीडिया में बहस का मुद्दा बना हुआ है तो वहीं राजनीतिक दल भी विरोध कर जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कानपुर में समाजवादी पार्टी से आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेयी अपने सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिविल लाइन स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर खुद के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विशाल धरने का आयोजन किया। धरने पर बैठे विधायक का कहना है कि, खाद्य पदार्थों से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम आसमान छू रही हैं। महंगाई चरम सीमा पर है, लेकिन वर्तमान सरकार का इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है। जबकि समाजवादी सरकार के कार्यकाल के समय इस स्टेडियम के सुंदरीकरण से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों से लेकर आईपीएल जैसे मैचों का आयोजन हमारी सरकार द्वारा करवाया गया था। विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक संबोधित ज्ञापन सौंपकर यह मांग करी है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदलकर मेरे नाम पर रखा जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in