son-returning-after-immersing-his-father39s-ashes-died-in-a-bus-accident-a-dozen-injured
son-returning-after-immersing-his-father39s-ashes-died-in-a-bus-accident-a-dozen-injured

पिता की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे पुत्र की बस हादसे में मौत, दर्जन भर घायल

झांसी,29 जून (हि.स.)। मऊरानीपुर-झांसी राजमार्ग पर बरुआसागर समीप संकरी पुलिया के निकट एक तेज रफ्तार सवारी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता की अस्थियां प्रयागराज स्थित गंगा जी में विसर्जित कर वापस लौट रहा था। प्रयागराज से चलकर झांसी की ओर आ रही छावड़ा सर्विस की बस मंगलवार की सुबह बरुआसागर स्थित संकरी पुलिया व कोलवा फिल्टर प्लांट के मध्य चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस सड़क किनारे पानी से भरी गहरी खाई में जा पलटी। घटना अचानक हुई थी, बस में सभी यात्री सो रहे थे। अचानक हुई घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। किसी तरह मामले की सूचना पुलिस के पास पहुंची। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुनील तिवारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मलबे में पलटी बस के अंदर से सवारियों को निकालकर एम्बुलेंस से मेडिकल काॅलेज भिजवाया। भीषण हादसे में 22 वर्षीय यात्री गोपाल पाल की मौत हो गई। मौके से चालक फरार हो गया। अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक भिजवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in