soldier-suspended-for-indecency-with-bjp-leader-spot-on-line
soldier-suspended-for-indecency-with-bjp-leader-spot-on-line

भाजपा नेता से अभद्रता करने पर सिपाही निलम्बित, दारोगा लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर, 27 मई (हि.स.)। जिला अस्पताल में भाजपा नेता के साथ हाथापाई और अभद्रता के आरोप में एसएसपी ने शुक्रवार को एक सिपाही को निलम्बित और दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि गुरुवार को अस्पताल में पुलिसकर्मियों पर भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन से हाथापाई और अभद्रता का आरोप लगाया था। भाजपा नेता के साथ अभद्रता का आरोप लगाकर समर्थकों ने शहर कोतवाली में धरना दिया। अब मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मिगलाना रोड निवासी सुनील दर्शन भाजपा के जिला मंत्री हैं। उनका कहना है कि गुरुवार को वह एक काम से जिला अस्पताल में गए थे। उनकी स्कूटी और पुलिस की गाड़ी में टक्कर हो गई। इस मामले में पुलिसकर्मियों का उनसे विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता के साथ हाथापाई और अभद्रता की। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें शहर कोतवाली ले आए। सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शहर कोतवाली पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को जानकारी दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपित सिपाही राहुल को निलम्बित कर दिया और दारोगा जयप्रकाश भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in