soldier-husband-sent-to-jail-for-burning-three-including-mother-children
soldier-husband-sent-to-jail-for-burning-three-including-mother-children

मां-बच्चों समेत तीन को जलाकर मारने में सिपाही पति को भेजा गया जेल

कानपुर देहात, 03 मार्च (हि.स.)। बीते दिनों महिला सिपाही के पति द्वारा मकान मालकिन और उसके दो मासूम बच्चों को आग लगाकर मौत के घाट उतार देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेस वार्ता में मामूली विवाद में घटना को अंजाम देने का खुलासा कर आरोपी के खिलाफ गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रयागराज जनपद में रहने वाला अवनीश प्रजापति अपनी पत्नी महिला सिपाही ऊषा के साथ वार्ड चार के पार्षद जितेंद्र प्रताप सिंह के घर मे आठ महीने से रह रहा था। बीते कुछ दिनो से मकान में कूड़ा करकट व पान मसाला थूंकने को लेकर सुरेंद्र की पत्नी मकान मालकिन अर्चना यादव से कहासुनी हो रही थी। जिस बात को लेकर अभियुक्त अवनीश प्रजापति द्वारा अर्चना यादव, उनके दोनो बच्चों पुत्री अक्षिता उम्र 05 वर्ष एवं पुत्र हनु उम्र 15 माह पर पेट्रोल डालकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिससे समाज में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहा था जिससे दुर्घटना में घायल हो गया था। जिससे पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्त में लेकर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का है। इस घटना से लोगों में सुरक्षा की भावना कम हो रही थी जिसके चलते आरोपी को पकड़ कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in