Society came forward to save the poor and helpless people from cold: IG
Society came forward to save the poor and helpless people from cold: IG

गरीबों व असहाय लोगों को सर्द से बचाने के लिए आगे आए समाज : आईजी

— समाजसेवी के साथ आईजी ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल कानपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है और सर्द बढ़ती ही जा रही है। नये साल में मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का प्रकोप बढ़ने वाला है। ऐसे में गरीबों व असहाय लोगों को सर्द से बचाने के लिए समाज आगे आये, जिससे किसी भी असहाय की मौत न हो सके। यह बातें मंगलवार को जरुरमंदों को कंबल वितरण करते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने कही। पनकी साइट नंबर वन स्टेट एमएलए फैक्ट्री परिसर प्रांगण में स्टेट मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाएं व 800 पुरुषों को कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने अपने हाथों से जरुरमंदों को कंबल वितरित किया। कार्यक्रम में संयोजक रहे मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की लिए मैं हमेशा इस तरह के कार्य करता रहूंगा। आईजी ने कहा कि शीतलहर के इस मौसम में मानवीय पहलू दिखाते हुए सक्षम लोग जरुरतमंदों की सहायता करें। इस दौरान अभिषेक अग्रवाल, जय नारायण यादव, अनूप वर्मा, अनिल वीर सिंह, प्रतीक गुप्ता, हरि शंकर शर्मा आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in