social-worker-filed-suit-against-dm-and-sp-in-court
social-worker-filed-suit-against-dm-and-sp-in-court

समाजसेवी ने डीएम व एसपी के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराया वाद

शाहजहांपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। जनपद में बीते गणतंत्र दिवस के अवसर पर जूते पहन कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करने के मामले में समाज सेवी सलमान ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में वाद योजित किया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लोधीपुर निवासी समाजसेवी सलमान ने कहा कि शाहजहांपुर शहीदों की नगरी है। शाहजहांपुर की मिट्टी से जन्म लेने वाले ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, पंडित रामप्रसाद विस्मिल जैसे महान क्रांतिकारीयो ने देश को आजाद कराने में महान भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि बीते 26 जनवरी को देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस आनंद टाउन हॉल स्थित अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जूते पहनकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों का अपमान किया है। समाज सेवी का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। पिछले वर्ष भी 71वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जूते पहन कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया था। इसकी शिकायत उन्होंने राष्ट्रपति से की थी। समाज सेवी सलमान ने बताया कि अधिकारियों के इस कृत्य से जनपदवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने बताया कि कोर्ट द्वारा मामले में सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि नियत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in