social-organizations-raise-hands-to-adopt-37-tb-affected-children-in-the-district
social-organizations-raise-hands-to-adopt-37-tb-affected-children-in-the-district

जिले के टीबी पीड़ित 37 बच्चो को गोद लेने को समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़ाए हाथ

- राज्यपाल की प्रेरणा से प्रेरित हुई जिले की 9 संस्थाएं,अब और भी बेहतर मिल सकेगा उपचार झांसी, 16 फरवरी (हि.स.)। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार ने 18 वर्ष से कम आयु के टीबी से पीड़ित बच्चो को समाजसेवी संस्था द्वारा गोद लेने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राज्यपाल आनंदी वेन पटेल की अभिप्रेरणा से प्रेरित होकर जिले की कई समाजसेवी संस्थाएं टीबी से ग्रसित बच्चो की मदद के लिए आगे आई हैं। ये संस्थाएं जिले के टीबी से पीड़ित 37 बच्चों को गोद लेकर उनका बेहतर ध्यान रखने का कार्य करेंगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राज किशोर ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 37 बच्चे टीबी मरीज के हैं। इन सभी को जनपद की नौ संस्थाओ द्वारा गोद लिया गया है। इनमें 30 बच्चे झाँसी के, 2 बामौर के, 4 मऊरानीपुर के और एक गुरसराय की संस्था ने गोद लिए हैं। डॉ.राज किशोर ने बताया कि संस्थाएं गोद लिए बच्चों की नियमित मानीटरिंग का कार्य करेंगी, साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराएंगी और यह भी ध्यान रखेंगी कि बच्चे समय से अपनी दवाएं लेते रहें और समय-समय पर अपनी नियमित जांच कराते रहें। लायन्स क्लब झांसी के असित गुप्ता बताते हैं कि पिछले दो साल से वह अत्यधिक बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हें गोद ले रहे है। जिनके लिए प्रोटीन पाउडर, टॉनिक बगैरह मुहैया करा रहे है। अभी तक उनके द्वारा 35-40 बच्चों को लाभ मिल चुका है। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के मनमोहन मनु ने बताया कि उन्होने बबीना क्षेत्र के 3 बच्चों को गोद लिया है। अक्सर देखा गया है कि कम उम्र में टीबी हो जाने की वजह से बच्चे तो बच्चे व उनके परिवार के सदस्य भी हताश हो जाते है। ऐसे में उनके द्वारा मुख्य काम यही होता है कि वह उन्हें प्रोत्साहित कर सकें। इसके साथ ही समय समय पर जाकर वह बच्चों को पौष्टिक आहार मुहैया कराते है। इन संस्थाओं ने लिया गोद 21 बच्चो को लायन्स क्लब झांसी, 2 बच्चो को रोटरी क्लब, 3 बच्चो को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी झांसी, 2 बच्चो को सुनील दत्त गोस्वामी (भाजपा नगर अध्यक्ष बामौर), 1 बच्चे को महावीर बाल विकास शिक्षा संस्कार केंद्र गुरसराय, 1 बच्चे को संजय सोनी (व्यापार मण्डल मऊरानीपुर), 3 बच्चो को अशोक गिरी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा मऊरानीपुर), 2 बच्चो को डॉ विशाल अग्रवाल (सलाहकार विश्व स्वस्थ संगठन एनटीईपी झांसी) व एक बच्चे को ध्रुव सिह यादव (निदेशक मार्ग श्री) ने गोद लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in