social-mapping-will-be-done-in-the-area-of-asha-and-anganwadi-in-sevapuri-work-areas-will-be-allotted
social-mapping-will-be-done-in-the-area-of-asha-and-anganwadi-in-sevapuri-work-areas-will-be-allotted

सेवापुरी में आशा व आंगनबाड़ी के क्षेत्र की होगी सोशल मैपिंग, आवंटित होंगे कार्यक्षेत्र

वाराणसी, 05 मार्च (हि.स.)। नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में आशा व आंगनबाड़ी के क्षेत्र की सोशल मैपिंग कर कार्यक्षेत्र आवंटित होंगे। 7 से 9 मार्च के बीच गठित टीम को प्रशिक्षित कर आशा एवं आंगनबाड़ी के क्षेत्र का समेकीकरण (एरिया अलाईनमेंट) किया जाएगा, जिससे वह स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी सभी योजनाओं, कार्यक्रमों को समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सके। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य का क्रियान्वित करेंगे। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ़्तेखार अहमद ने बताया कि सेवापुरी विकास खंड में 233 आशा एवं 249 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्तमान समय में कार्यरत हैं। ब्लॉक में 188 राजस्व ग्राम हैं। इस नवोन्मेषी अभियान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसे 7 से 9 मार्च तक आशा क्षेत्र एवं आंगनबाड़ी क्षेत्रों की मैपिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात इस टीम के द्वारा सम्पूर्ण विकासखण्ड के आशा क्षेत्रों एवं आंगनबाड़ी क्षेत्रों का एरिया अलाइनमेंट की गतिविधि संपादित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल मैपिंग का मुख्य उद्देश्य आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का समस्त कार्यों का एक ही सर्वे हो सके। एक ही ड्यू लिस्ट तैयार की जा सके, इससे जहां कार्यभार कम होगा, आशा व आंगनबाड़ी के बीच बेहतर समन्वय भी बनेगा। पूरे कार्यक्रम का समय पर क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और समीक्षा हो सकेगी एवं इसके साथ ही वीएचएनडी सत्र के लिए बेहतर माइक्रो प्लान तैयार हो सकेगा और सेवाओं में बढ़ोतरी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in