so-far-5266-lakh-metric-tonnes-of-wheat-has-been-procured-in-up
so-far-5266-lakh-metric-tonnes-of-wheat-has-been-procured-in-up

उप्र में अब तक 52.66 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

-11.83 लाख किसान लाभान्वित, 8510 करोड़ का हुआ भुगतान लखनऊ, 14 जून (हि.स.)। रबी खरीद वर्ष 2020-21 के तहत उत्तर प्रदेश में स्थापित 5678 गेहूं क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 52 लाख 66 हजार 689.16 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी है। इसके एवज में 1183519 किसानों को लाभान्वित करते हुए, उनके खातों में 8510 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 41931.15 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1975 रूपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूं खरीद खरीद की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in